
जनपद में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस: 75 शिकायतों में से 20 का मौके पर निस्तारण
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 14 Sep, 2024
- 370
महराजगंज
महराजगंज, 14 सितंबर। जनपद के सभी थानों पर आज "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और उनका त्वरित समाधान किया गया। कुल 75 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 20 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों के त्वरित समाधान हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही एक मामले का समाधान किया। उन्होंने शेष प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समाधान दिवस का आयोजन सभी सर्किल और थानों पर क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों की देखरेख में किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से जमीन से जुड़े मामलों के समाधान पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों के माध्यम से प्रकरणों का निपटारा किया जाए। इससे फरियादियों को बार-बार अलग-अलग स्थानों पर भटकना न पड़े और उन्हें त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान मिल सके।
अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सभी भूमि विवाद संबंधित प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज किया जाए और समाधान दिवस के दिन दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस और राजस्व की टीमों द्वारा मामले का निस्तारण किया जाए। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान हो सके, ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके।
थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रशासन और जनता के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच बनता जा रहा है, जहां विभिन्न विभाग मिलकर समस्याओं का समन्वित समाधान प्रदान कर रहे हैं।